विशेष

तेजस्वी बोले-हो सकता है सीट शेयरिंग हो गई हो:राबड़ी आवास पर दही-चूड़ा भोज में पहुंचे नीतीश कुमार; लालू ने नहीं लगाया तिलक

 

 

पटना में राबड़ी आवास पर आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव की ओर से दही चूड़ा भोज का आयोजन किया गया। भोज में सीएम नीतीश कुमार, जदयू के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह और विजय चौधरी शामिल हुए। सीएम अपने आवास से पैदल ही राबड़ी आवास गए। इस भोज के साथ ही लोकसभा चुनाव को लेकर सीट शेयरिंग पर सियासत भी तेज हो गई है।

 

सीट शेयरिंग के सवाल पर डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने कहा कि आप लोग कैसे कह रहे हैं कि सीट शेयरिंग नहीं हुई है। हो सकता है सीट शेयरिंग हो गई हो। राजद विधायक भाई बीरेंद्र ने भी कहा कि सीटों का बंटवारा फाइनल हो गया है। लेकिन उसे गुप्त रखा गया है। समय आने पर सब सामने आ जाएगा।

लालू के आशीर्वाद से नीतीश सीएम: भाई बीरेंद्र

भाई बीरेंद्र ने कहा कि मांगने से सीट नहीं मिलती, बल्कि जिसकी जितनी हकीकत होती है वह उतने पर मान जाता है। लालू यादव के आशीर्वाद से ही नीतीश कुमार बिहार के मुख्यमंत्री हैं। समय आएगा तो तेजस्वी भी सीएम हो जाएंगे। वहीं, बिहार सरकार में भवन निर्माण मंत्री अशोक चौधरी का कहना है कि सीट शेयरिंग से जुड़ी खबरें सनसनी फैलाने के लिए चलाई जा रही है।

बता दें कि राबड़ी आवास पर नीतीश कुमार 10 मिनट तक रुके। हालांकि, हर बात की तरह इस बार लालू ने नीतीश को दही का तिलक नहीं लगाया। रिसीव करने गेट से डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव आए। फिर भोज के बाद छोड़ने गए।

राबड़ी आवास पर दही-चूड़ा भोज की कुछ तस्वीरें देखिए..

 

खबरें और भी हैं...